नमस्कार दोस्तों!
hindirecipesall में आपका स्वागत है। में महाराष्ट्र से हु, मुझे खाना बनाकर खिलाना और न्यू न्यू डिश ट्राई करना अच्छा लगता है। 12 वी कक्षा में मेंने home-science लिया था जिसमे हमे खाना बनाना और उसके बारे में अधिक जानकारी मिली, उसके बाद मेरी रुचि recipes के लिए और बढ गई।
उसके बाद B.A में मैंने फिर से home-science का subject लिया जिसमे हमे न्यू और आसान रेसिपीज सीखने को मिली, जो में आपके साथ सभी recipes समय समय पर share करूंगी, और मजेदार बात तो यह है की जो teacher हमे रेसिपी के बारे में पढ़ाते थे वो हमे लिखना भी पड़ता था इसलिए रेसिपी के बारे में लिखने की मेरी रुचि और बढ़ गई इसलिए में hindirecipesall.com के मंच पर लेखन का कार्य कर रही हू, आशा करती हु की मेरे द्वारा लिखी गई रेसिपी को आप एक बार जरूर try करेंगे!,