3 Healthy Summer Special Drinks| 3 आसान ड्रिंक जो आपको गर्मी से तुंरत राहत देंगे

शिकंजी एक आसान ड्रिंक है जो आम तौर पर गर्मी में बनाई जाती है। तो आज में आपको गर्मी के दौरान पीने वाले 3 ड्रिंक बनाने का सबसे आसान तरीका बताऊंगी।

1 शिकंजी ड्रिंक

शिकंजी बनाने में लगने वाली सामग्री 

  • 1 ग्लास पानी
  • 2 टेबलस्पून चाशनी
  • 1 नींबू का रस
  • 1/4 टीस्पून जीरा पाउडर
  • आधा टीस्पून काला नमक
  •  चाट मसाला
  • थोड़े से बर्फ के टुकड़े

 

शिकंजी बनाने की विधि

  1.  1 ग्लास में पानी और चाशनी डालकर अच्छे से मिलाएं।
  2. उसके बाद उसमे नींबू का रस, जीरा पाउडर और काला नमक डाले।
  3. चाट मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं।
  4. अब बर्फ के टुकड़े डाल कर ठंडा ठंडा सर्व करे।

 

Read More Summer Special Drinks 👇

Click Here Mango Juice Recipe in Hindi| मैंगो जूस रेसिपी

Best Watermelon Juice For Babies In Hindi बच्चो के लिए तरबूज का जूस पीने के यह 5 फायदे जानकर हो जाएंगे

2: मसाला छाछ ड्रिंक

मसाला छाछ के लिए जरूरी सामग्री

  • एक कप ताजा दही
  • दो टेबल स्पून पुदीने की पत्तियों का पेस्ट
  • एक हरी मिर्च आदि कटी हुई
  • एक टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर
  • आधा टीस्पून काला नमक
  • थोड़ी सी क्रश आइस या आइस क्यूब
  • नमक स्वाद अनुसार
मसाला छाछ बनाने की विधि 
  1. एक कप ताजा दही लेकर उसमें दो टेबल स्पून पुदीने का पेस्ट डाल दे ( यदि आप चाहे तो पुदीने का पेस्ट को मात्रा कम भी कर सकते हैं)
  2. दही लिए गिलास में एक कटी हुई मिर्च डाल दे और इसे अच्छे से मिलाएं।
  3. अब इसमें भुना हुआ जीरा पाउडर और काला नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।
  4. अब इसमें स्वाद अनुसार नमक और बर्फ के टुकड़े डालकर ठंडा ठंडा सर्व करे।
  5. लीजिए आपका मसाला छाछ बनकर तैयार है।

Watermelon Juice Recipe In Hindi| तरबूज का ज्यूस कैसे बनाए

3: जलजीरा ड्रिंक 

सामग्री:-
  • दो टेबलस्पून जलजीरा पाउडर
  • 1 टीस्पून पुदीने की पत्तियों का पेस्ट
  • थोड़ी सी बूंदी
  • थोड़ी सी क्रश आइस
  • एक गिलास पानी
  1. एक ग्लास पानी में 2 टेबल स्पून जलजीरा पाउडर डाले और पुदीने की पतियों का पेस्ट डाल कर अच्छे से मिलाएं।
  2. ऊपर से बूंदी डाले और आइस क्यूब डालकर ठंडा ठंडा सर्व करे।
  3. और अपनी जलजीरा ड्रिंक को एंजॉय करे।

यह ड्रिंक आप भी घर पर जरूर ट्राई करे और गर्मी का आनंद ले।

Share this

Leave a Comment

Rice Dishes: अगर आप को रोटी ने किया है बोर तो चावल से बनाने वाली टेस्टी 6 डिशेज जरूर ट्राई करें इस प्रकार आलू का पराठा बनाओगे तो खाते ही रह जायेंगे डेयरी से पनीर लाना भूल जायेंगे जब बनेगा घर पर ऐसा पनीर वो भी दही से कभी बनाया नहीं होंगा ऐसे हरा भरा कबाब इस सर्दियों में जरूर ट्राई करें सबसे लोकप्रिय और स्वादिष्ट 7 street food जो आपको जरूर पसंद आते होंगे