Fafda Banane Ki Vidhi| फाफड़ा बनाए बस 5 मिनिट में, फॉलो करे यह आसन रेसिपी

फाफड़ा बनाए बस 5 मिनिट में, फॉलो करे यह आसन रेसिपी

फाफड़ा बनाने के लिए जरूरी सामग्री (ingredients for fafda recipe)

  • 2 कप बेसन
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
  • 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून अजवायन
  • 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
  • पानी (बेसन का घोल बनाने के लिए)
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल

फाफड़ा बनाने की विधि (How To Make Fafda Recipe)

  • स्टेप 1
    बेसन में अजवायन, हल्दी पाउडर, तेल नमक, बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर गूंध लें।
  • स्टेप 2 छोटी छोटी लोई लेकर चिकनाई लगे बोर्ड पर रखे
  • (नोट : आप बड़ी थाली के पीछे तेल लगाकर यह प्रक्रिया कर सकते है)
  • स्टेप 3 हथेली से दबाते हुए लंबी सी स्ट्रिप बनाएं।
  • स्टेप 4 कड़ाही में तेल गरम करके मध्यम आंच पर फाफड़ा को तल लें।
  • स्टेप 5 गरम गरम फाफड़ा बनकर तयार है, अब इसे जेलेबी के साथ या तो चटनी के साथ सर्व करें।

Dhokala Recipe in Hindi|15 min में बनाए बेस्ट ढोकला रेसीपी

 

 

आशा करती हूं की आपको यह Fafda बनाने की विधि अच्छी लगी होंगी, तो एक बार यह रेसिपी घर पर जरूर ट्राई करे।

Share this

Leave a Comment

Rice Dishes: अगर आप को रोटी ने किया है बोर तो चावल से बनाने वाली टेस्टी 6 डिशेज जरूर ट्राई करें इस प्रकार आलू का पराठा बनाओगे तो खाते ही रह जायेंगे डेयरी से पनीर लाना भूल जायेंगे जब बनेगा घर पर ऐसा पनीर वो भी दही से कभी बनाया नहीं होंगा ऐसे हरा भरा कबाब इस सर्दियों में जरूर ट्राई करें सबसे लोकप्रिय और स्वादिष्ट 7 street food जो आपको जरूर पसंद आते होंगे