Watermelon Juice Recipe In Hindi| तरबूज का ज्यूस कैसे बनाए

तरबूज का शरबत: गर्मी का मौसम आते ही तरबूज की मांग बढ़ जाती है. यह मीठा और रसदार फल न सिर्फ प्यास बुझाता है, बल्कि शरीर को ठंडा रखने में भी मदद करता है. तरबूज का जूस तो सभी को पसंद होता है, लेकिन इसमें थोड़ा-सा twist देकर आप इसे और भी लज़ीज़ बना सकते हैं.

आज हम आपको तरबूज का शरबत/ज्यूस बनाने की एक लाजवाब रेसिपी बता रहे हैं, जिसे बनाना बेहद आसान है.

सामग्री:

  • 1 कप कटे हुए तरबूज के टुकड़े
  • 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस
  • 1/4 छोटा चम्मच काला नमक
  • चीनी स्वादानुसार
  • पुदीने की पत्तियां (garnish के लिए)
  • बर्फ के टुकड़े

आए जाने कैसे बनाते है तरबूज का ज्यूस

तरबूज का ज्यूस बनाने की विधि:

  1. सबसे पहले, तरबूज के टुकड़ों को मिक्सर जार में डालें.
  2. इसमें नींबू का रस, काला नमक और चीनी डालकर अच्छी तरह से पीस लें.
  3. अब इस मिश्रण को छान लें.
  4. गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें और उसके ऊपर तरबूज का शरबत डालें.
  • पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें.

शिशुओं के लिए तरबूज के रस/जूस के फायदे /watermelon juice benifits for babies

टिप्स (Tips):

  • आप चाहें तो तरबूज के साथ कुछ टुकड़े खीरे के भी डाल सकते हैं.
  • शरबत को और भी ठंडा बनाने के लिए आप इसे फ्रिज में कुछ देर के लिए रख सकते हैं.
  • चीनी की मात्रा आप अपने स्वादानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  • तो इस गर्मी के मौसम में तरबूज का शरबत बनाकर जरूर पीजिए और अपने परिवार और दोस्तों को भी इसका स्वाद लेने दें.

 

Share this

Leave a Comment

Rice Dishes: अगर आप को रोटी ने किया है बोर तो चावल से बनाने वाली टेस्टी 6 डिशेज जरूर ट्राई करें इस प्रकार आलू का पराठा बनाओगे तो खाते ही रह जायेंगे डेयरी से पनीर लाना भूल जायेंगे जब बनेगा घर पर ऐसा पनीर वो भी दही से कभी बनाया नहीं होंगा ऐसे हरा भरा कबाब इस सर्दियों में जरूर ट्राई करें सबसे लोकप्रिय और स्वादिष्ट 7 street food जो आपको जरूर पसंद आते होंगे