इस प्रकार आलू का पराठा बनाओगे तो खाते ही रह जायेंगे

सामग्री:  250 ग्राम उबले और मैश किए हुए आलू, 250 ग्राम आटा,

एक टेबलस्पून अदरक हरी मिर्च लहसुन का पेस्ट एक टेबलस्पून हरी धनिया, नमक स्वाद अनुसार,

 दो टेबल स्पून तेल, तीन टेबलस्पून घी, एक चौथाई टीस्पून गरम मसाला पाउडर।

चलिए अब बनाते हैं आलू का पराठा आटे में नमक और तेल मिलाकर गुटकर छोटी-छोटी लोहिया बना ले

आलू में अदरक हरी मिर्च लहसुन की पेस्ट डाल दे अब इसमें हरी धनिया व  गरम मसाला पाउडर मिलाएं

आटे की लोईयों में आलू का मिश्रण स्टफ करके बेल ले तवे पर घी लगा कर सेक ले

tomato sauce के साथ गरम-गरम सर्व करें बनकर तैयार है आपका आलू का पराठा ऐसे ही अधिक टेस्टी और आसान रेसिपीज पढ़ने के लिए जरूर फॉलो करें https://hindirecipesall.com/